दैनिक भास्कर - 1 घंटे पहले
काठमांडू नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन ने देश को गणतंत्र घोषित करने और 240 साल पुरानी राजशाही खत्म करने से पहले राष्ट्रपति का पद सृजित करने का निर्णय कर लिया है। यह निर्णय माओवादी बहुल संविधान सभा की पहली बैठक में लिया गया। इस बीच, जनता ने देश के गणतंत्र की दिशा में बढ़ने का जश्न मनाया और काठमांडू तथा अन्य बड़े शहरों में रैलियां आयोजित कीं। इससे पहले, सत्तारूढ़ गठबंधन नरेश ज्ञानेंद्र को शाही महल छोड़ने के लिए 15 दिन का वक्त ...